कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले स्थित नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक झड़प गुरुवार सुबह हुई थी. इसमें बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना लोकसभा चुनाव के छठे चरण से ठीक 48 घंटे पहले हुई है. बता दें कि नंदीग्राम तमलुक लोकसभा के तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह राज्य के उन आठ संसदीय क्षेत्रों में से एक है, जहां 25 मई को मतदान होना है.
रात में गश्त कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष की नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से विधायक हैं. मृतक महिला की पहचान नंदीग्राम के सोनाचुरा इलाके की रहने वाली रोतिबला अरी के रूप में की गई है. स्थानीय बीजेपी नेतृत्व ने दावा किया कि चुनावों के मद्देनजर, महिला कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के स्थानीय समर्थक मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों की जांच करने के लिए समय-समय पर सोनाचुरा क्षेत्र में रात के वक्त गश्त करते हैं.