पलनाडु:जिले में आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक ट्रक और एक बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बताया जा रहा है बस में सवार लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार अरविंद प्राइवेट ट्रैवल्स की बस 40 यात्रियों के साथ मंगलवार रात को बापटला जिले के चिनगंजम से पारचूर और चिलकलुरिपेट होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना हुई. इनमें चिनगंजम, गोनासापुड़ी और निलयपालेम के काफी लोग सवार थे. इन सभी ने आम चुनाव में मतदान करने के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. बीती रात लगभग डेढ बजे बजरी से लदा तेज रफ्तार ट्रक अचानक बस से टकरा गया. उस समय बस पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट मंडल के अन्नमबटलावारीपालेम और पासुमरु गांवों के बीच ईओरीवारीपालेम रोड पर पहुंच रही थी. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और फिर तेज रफ्तार के कारण बस में भी आग लग गई.