हैदराबाद:तेलंगाना के एलबी नगर इलाके में एक निर्माणाधीन होटल के तहखाने में बुधवार सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य मजदूर के घायल होने की खबर है. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, तहखाने में खुदाई का काम चल रहा था. करीब 10 मजदूर खुदाई के काम में लगे हुए थे.
खबर के मुताबिक, होटल कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चल रहा था. ठीक उसी वक्त दीवार ढह गई और कई मजदूर उस मलबे के नीचे दब गए. जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आपदा प्रक्रिया बल (डीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे. डीआरएफ के जवानों ने मलबे से मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि, मलबे में तीन मजदूरों के दबने से मौत हो गई. वहीं अन्य घायल श्रमिकों को इलाज के लिए कामिनेनी अस्पताल भेजा गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि, मारे गए मजदूर खम्म जिले के सीतारामपुरम थांडा के निवासी थे. पुलिस अधिकारी फिलहात होटल कर्मचारियों से इस पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि, आखिर कैसे मिट्टी की दीवार गिरी. आने वाले दिनों में इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ सकती है. फिलहाल आगे की जानकारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद ब्लैकमेल केस: वीडियो था ही नहीं और वसूल लिये 2.53 करोड़, सहेली की भूमिका जांच के घेरे में!