बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना देर रात चिक्काजाला यातायात थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर हुई. मरने वाले छात्रों में सुजीत, रोहित और हर्ष शामिल हैं.
खबर के मुताबिक, सुजीत के जन्मदिन के मौके पर पांच छात्र दो बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट के लिए निकले थे. सुजीत रोहित और हर्ष एक बाइक पर सवार थे, जबकि दो अन्य दूसरी बाइक पर थे.
दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद सभी पांच दोस्त वापस लौट रहे थे. रास्ते में जिस बाइक पर सुजीत, रोहित और हर्ष सवारे थे, उसकी टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई. जिसमें तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद चिक्काजाला ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे की जांच की. इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद तीनों छात्रों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सड़क हादसों से बचने के लिए कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए. हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. अगर हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हमारी जिंदगी काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश: काजू से लदा मिनी ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत