बीजापुर: पामेड़ थाना इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकला स्पेशल टॉस्क फोर्स का जवान बम की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. जवान को गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. सुरक्षाा बलों के मुताबिक जवान आम दिनों की तरह एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. जवान जब चित्रागेलूर के पास पहुंचे तो एक जवान वहां लगे प्रेशर बम की चपेट में आ गया. बम की चपेट में आते ही जवान धमाके के साथ जख्मी हो गया. जख्मी जवानों को तुरंत बीजापुर लाया गया जहां उसे शुरुआती इलाज दिया गया. बेहतर इलाज के लिए जवान को तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर दिया गया.
आवापल्ली में तीन नक्सली ढेर: बीजापुर के आवापल्ली मार्ग में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियो में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. दरअसल सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में 20 से ज्यादा नक्सली बैठक कर रहे हैं. सूचना मिलते ही फोर्स बेलम गुट्टा पहुंची. जवानों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु किया. जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. जवानों की ओर से की गई फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हो गए. साथियों के मारे जाने और घायल होने के बाद बेलम गुट्टा पहाड़ से नक्सली भाग निकले. जवानों की टीम इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चला रही है.