दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घर से खेलने निकले थे तीन बच्चे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मृत मिले - children found dead in sewage plant - CHILDREN FOUND DEAD IN SEWAGE PLANT

Children Found Dead in Sewage Plant : कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे रविवार को खेलने निकले थे. सोमवार को इनके शव सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिले.

children found dead in sewage plant
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 9:30 PM IST

विजयपुरा (कर्नाटक): विजयपुरा शहर में रविवार को लापता हुए तीन बच्चे सोमवार दोपहर को एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि 11 साल की अनुष्का, 9 साल के विजय और 6 साल के मिहिर की मौत हो गई.

रविवार सुबह विजयपुरा शहर के गचिनकट्टी कॉलोनी में खेलने के लिए निकले मिहिर, अनुष्का और विजय घर से लापता हो गए. इसके बाद परिवार के सदस्यों सहित पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन की.

सुबह 11 बजे तक आसपास के शांतिनिकेतन स्कूल और ज्योति पाइप फैक्ट्री जैसे इलाकों में बच्चों की हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई. बाद में इन बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया. बाद में माता-पिता ने एपीएमसी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की.

पुलिस ने जांच शुरू की और घर के पास शांतिनिकेतन स्कूल के सामने सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गई. वहां के प्रभारी ने बताया कि वहां कोई बच्चा नहीं आया था. सोमवार दोपहर तक बच्चे नहीं मिले.

पुलिस सूत्र ने बताया कि इस पृष्ठभूमि में, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पड़ोस में सीमेंट ईंट निर्माण इकाई के मालिक को संदेह हुआ और वह प्लांट के पास आया और खोजा. उसे बच्चों के शव सीवेज के पानी में उतराते मिले. बच्चों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. ऐसा संदेह है कि वे शुद्धिकरण संयंत्र में लगे पानी के फव्वारों को देखने गए और उसमें फिसल गए. .

अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना का कारण इस प्लांट दीवार न होना, उचित सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की कमी और इसके रखरखाव के लिए जिम्मेदार नगर निगम की लापरवाही है. अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बच्चों के शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने का वादा किया. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

केरल के एक युगल समेत तीन लोग अरुणाचल के होटल के कमरे में मृत पाए गए, पुलिस को साजिश का संदेह

असम: बेनकी नदी में नहाते समय तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद, दो लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details