तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंदा. (ईटीवी भारत.) टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने महिला समेत दो बच्चियों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में महिला और दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोगों भी कार की चपेट में आए थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी के बौराड़ी की रहने वाली 36 साल की रानी नेगी अपनी भतीजियों अग्रिमा (उम्र 10 साल) थी और अन्विता (उम्र 7 साल) को लेकर शाम के समय नगर पालिका कार्यालय रोड पर टहलने के लिए गई थी. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद पुलिस से बात करते हुए स्थानीय लोग. (ईटीवी भारत,.) घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर लगने बाद महिला और दोनों बच्चियां उछलकर काफी दूर गिरे. कार ने दो अन्य लोगों को भी टक्कर मारी. मौके पर मौजूद लोग तत्काल पांचों को जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने रानी नेगी (36), अग्रिमा (10) और अन्विता (7) को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य लोगों की हल्की चोटें आई थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. कार चालक का नाम डीपी चमोली है जो खंड विकास अधिकारी है. आरोपी शराब के नशे में धुत होकर तेजी से कार चला रहा था. इसी वजह से हादसा हुआ.
पढ़ें---