दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्विमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, रिसॉर्ट मालिक-मैनेजर गिरफ्तार - GIRLS DROWN IN SWIMMING POOL

कर्नाटक के उल्लाल नगर में एक स्विमिंग पूल में तीन लड़कियों की डूबने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों की गिरफ्तार किया है.

स्विमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत
स्विमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 12:16 PM IST

मंगलुरु:कर्नाटक के उल्लाल नगर स्थित एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई थी. इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को सोमेश्वर के वाजको बीच रिसॉर्ट के मालिक और मैनेजर को उल्लाला गिरफ्तार किया है.

घटना के बाद देर रात मंगलुरु पहुंचे युवती के माता-पिता ने उल्लाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसको लेकर मंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने वाजको बीच रिजॉर्ट के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिजोर्ट हुआ सील
मैंगलोर के उप-विभागीय अधिकारी हर्षवर्धन ने कहा कि युवतियों की मौत के बाद अधिकारियों ने रिसॉर्ट को सील कर दिया है. साथ ही रिसॉर्ट का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है.

क्या है मामला?
बता दें कि शनिवार को 21 वर्षीय निशिता एमडी, 20 साल की पार्वती एस और 20 वर्षीय कीर्तना एन मैसूर से उल्लाल पहुंचीं थीं. वे वाज़को रिसॉर्ट में ठहरी थीं. रविवार की सुबह वे नहाने के लिए स्विमिंग पूल में गईं. उन्होंने वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर रखा था. तभी अचानक, उनमें से एक लड़की डूबने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी.

इस बीच दो अन्य लड़कियों ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी स्वनीमिंग पूल में डूब गईं. पूरा घटनाक्रम रिसॉर्ट के सीसीटीवी में कैद हो गया. यह रिसॉर्ट मनोहर नामक स्थानीय व्यक्ति का है.

यह भी पढ़ें- जुर्माना कम करने के लिए रिश्वत ले रहा था रेलवे का DRM, CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details