रायपुर:छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के द्वारा तीन दिवसीय नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 2 फरवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन में देश के 28 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ी पहुंचे हैं, जो अपनी खेल प्रतिभा को निखारने में लगे हुए हैं. ये प्रतियोगिता रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में हो रहा है.
28 राज्यों के 800 खिलाड़ी पहुंचे:इस प्रतियोगिता के बारे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "देश भर के 28 राज्यों से ताइक्वांडो के लगभग 800 खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के इस आयोजन में खेल विभाग और प्रशासन की ओर से भी मदद मिल रही है. राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के इस आयोजन में 9 से 11 साल तक के बच्चे शामिल हैं."