सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में हाथी की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां के सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट लगाकर मार दिया गया. इसमें तीन लोग शामिल थे. बिजली के करंट से पहले हाथी को मारा गया. फिर उसके शव को काटकर अलग अलग जगहों पर दफनाया गया. इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी वन विभाग ने दी है.
"यह घटना पिछले महीने सूरजपुर के घुई वन मंडल की है. यहां के धुरिया गांव के पास जंगल में बिजली का तार बिछाया गया था. जिसकी चपेट में हाथी आ गया. उसके बाद अपराध को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को काटा और उसके हिस्से को 12 अलग अलग जगहों पर दफना दिया. इस केस में रविवार को धुरिया गांव से नरेंद्र सिंह, जनकू राम और रामचंदर को गिरफ्तार किया गया. फिर उनसे पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके बयानों के आधार पर हाथी के शरीर और अंग जंगल से बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है": वन विभाग के अधिकारी