दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन: किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच कल होगी तीसरे दौर की बैठक

केंद्र सरकार के मंत्री पूरे दिन किसान आंदोलन पर बैठक करते रहे. पहले कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक हुई, तो वहीं किसान यूनियन के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. बैठक का दौर अब गुरुवार को चंडीगढ़ में होगा, जिसमें कृषि मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और नित्यानंद राय रोब्रो बैठकर किसानों को समझाएंगे.

farmers movement
किसान आंदोलन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 9:34 PM IST

किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच कल होगी बातचीत

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने यहां कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का एक दल गुरुवार शाम को किसान नेताओं के साथ बैठक करेगा. किसान नेता ने कहा कि बैठक केंद्रीय मंत्रियों- अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ होगी. दोनों पक्षों के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) अर्जुन मुंडा सहित कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने बुधवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन और इससे संबंधित मुद्दों को हल करने के तरीकों पर चर्चा की. राष्ट्रीय राजधानी में हुई यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली और हरियाणा की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे पंजाब के किसानों को दोनों राज्यों के बीच शंभू सीमा पर रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. हजारों किसान बुधवार सुबह एक बार फिर अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने के लिए पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर डटे रहे.

वहीं, अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले में दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर भी आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर रोकने के लिए भारी संख्या में अवरोधक लगाए हैं.

सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने मुंडा के साथ किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. सिंह पूर्व में कृषि मंत्री रहे हैं, जबकि मुंडा के पास कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है. मुंडा उन मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने किसान समूहों के साथ चर्चा की है. बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details