जींद: बुधवार को जींद में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई. डेढ़ महीने के अंदर जिले में ये तीसरी मौत हुई है. जींद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में बाहर के अस्पताल में उपचाराधीन उचाना के सुरबुरा निवासी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए जींद के सिविल अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया है.
जींद में स्वाइन फ्लू से तीन मौत हो चुकी है. मरीजों के मुताबिक अभी तक सिविल अस्पताल में मरीजों के सैंपल तक नहीं लिए जा रहे. वहीं नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने दावा किया कि उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि अब जींद के सिविल अस्पताल में मरीजों की सैंपलिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू जब होता है तो इसके लक्षण गला खराब होना, बुखार आना है.
बता दें कि इससे पहले गांव गुरथली, जींद के अर्बन एस्टेट निवासी की भी मौत स्वाइन फ्लू से हो गई थी. अब तक जींद में स्वाइन फ्लू के 11 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. सिविल अस्पताल में रोजाना 1500 की ओपीडी का आंकड़ा रहता है, लेकिन यहां भी अभी तक स्वाइन फ्लू का कोई सैंपल नहीं लिया जा रहा. जींद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर विजेंद्र सिंह का दावा है कि हर किसी की सैंपलिंग नहीं की जा सकती. अगर कोई रोगी आता है तो उसकी सैंपलिंग की जा रही है.