नई दिल्ली:नीट परीक्षा को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. अब इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात की है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि सरकार पारदर्शी प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
नीट यूजी 2024 के परीक्षा परिणामों को लेकर प्रधान ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया कि किसी भी बच्चे का करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिए गए निर्देश के मुताबिक जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे उसे सरकार पूरा करेगी. इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनईईटी (NEET) मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियल के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े तथ्य सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में हैं. कोर्ट के निर्देशानुसार जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, सरकार उसे पूरा करेगी. एनईईटी की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है.