मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी विवाद अब खुलकर सामने आने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के भीतर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड को चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देने को कहा जा रहा है.
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, कांग्रेस आलाकमान इस हार पर मंथन करेगा. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि, पार्टी के भीतर अंदरुनी जांच के बाद प्रदेश अध्यक्ष और महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के इस्तीफे की चर्चा सोमवार सुबह से ही शुरु हो गई थी. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने इससे इनकार किया है. खबर यह भी है कि, महाराष्ट्र में हार को लेकर नाना पटोले को दिल्ली तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि, उनका पक्ष सुनने के बाद पार्टी आलाकमान की तरफ से आगे का फैसला लिया जाएगा. राज्य में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान मचने की संभावना है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में सिर्फ 16 सीटें ही जीत सकी. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को हार स्वीकार करने पड़ी. बता दें कि, सीएम पद के दावेदार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले महज 208 वोटों से जीते हैं. इन सभी विषयों को देखते हुए यह कांग्रेस पार्टी के भीतर हार की जिम्मेदारी तय किए जाने की मांग उठने लगी है. साथ ही कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार नेताओं से इस्तीफे की भी मांग की जा रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस अप्रत्याशित और करारी हार के बाद राज्य में कांग्रेस लीडरशिप को मुंबई में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कार्रवाई करने की बात उठने लगी है. इस पर मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक भाई जगताप ने इस बात पर खेद व्यक्त किया है. उनका मानना है कि, पार्टी की निर्णय प्रक्रिया और अभियान में वरिष्ठ नेताओं को पर्याप्त रूप से शामिल नहीं किया गया है. उनका कहना है कि, कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ माने जाने वाली इन सीटों को बिना किसी आग्रह के सहयोगी दलों के लिए छोड़ दिया गया और पार्टी ने कम सीटों पर चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे.