मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में गुरुवार सूबह एक चोर घुस गया, जिसने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में अभिनेता को कई चोटें आईं है. घटना के समय सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान भी कथित तौर पर घर के अंदर मौजूद थीं. इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, लेकिन यह उल्लेखनीय है कि मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में इस तरह का अपराध तीसरी बार हुआ है.
इस बीच शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर पर गोलीबारी और अब सैफ के घर पर डकैती की कोशिश, ये सभी बांद्रा में हुई हैं.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह बहुत शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दर्शाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है."
चतुर्वेदी ने आगे कहा कि बांद्रा, जहां सबसे ज़्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए." उन्होंने पूछा, "अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?"
गौरतलब है कि घटना के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल फैसेलिटी ओपरेटिंग चीफ ऑफिसर नीरज उत्तमानी ने कहा कि अभिनेता को छह चोटों आई हैं. इनमें से दो चोटें गहरी थीं. अभिनेता की फिलहाल सर्जरी चल रही है.
एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमलावर सैफ को घायल करने के बाद मौके से भाग गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं. इस बीच, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे पहले बांद्रा में बाबा विधायक की हत्या की गई थी, जबकि सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी