रमजान का पाक महीना कल से शुरू, पीएम मोदी ने दी बधाई - Ramzan Month Starts
Ramzan Moon Sighted, दिल्ली शाहजहानी जामा मस्जिद ने सोमवार को घोषणा की है कि मंगलवार से इस्लाम के पाक महीने रमजान की शुरुआत होगी. मस्जिद के शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने इसकी शुरुआत की घोषणा की. इस दौरान ग्रैंड मुफ़्ती नासिर-उल इस्लाम ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शाहजहानी जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने रुवत-ए-हिलाल कमेटी की ओर से आज ऐलान किया है कि अलग-अलग तरीकों से रमजान के चांद की पुष्टि हो गई है. इसके बाद केंद्रीय रुवाई-ते-हिलाल कमेटी की ओर से फैसला लिया गया है कि दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में मंगलवार यानी 12 मार्च से रमजान शुरू होगा.
बता दें कि सऊदी अरब में रविवार को ही रमजान का चांद नजर आ गया था, जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत में भी रमजान का पवित्र महीना 12 मार्च यानी मंगलवार से शुरू होगा, जब तरावीह की नमाज शुरू होगी. इस लिए सोमवार 11 मार्च से इस पाक महीने की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान शुरू होने पर देशवासियों को बधाई दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'सभी को रमज़ान की शुभकामनाएं. यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल रुयट हलाल कमेटी की ओर से सभी सदस्य दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के परिसर में इकट्ठा होते हैं. इसके बाद चांद को देखने की कोशिश की जाती है. चांद न दिखने पर अलग-अलग राज्यों में रुयात हिलाल कमेटी के सदस्यों से संपर्क किया जाता है.
उसके बाद अगर कहीं से चांद दिखने का सबूत मिलता है, तो सेंट्रल साइटिंग हिलाल कमेटी इस पर बैठक करती है. किसी निर्णय पर पहुंचने के बाद अंतिम निर्णय की घोषणा की जाती है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए ग्रैंड मुफ़्ती नासिर-उल इस्लाम ने इस शुभ महीने के दौरान प्रार्थना, कुरान पढ़ने और पश्चाताप करने के महत्व पर जोर दिया.