ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 23 साल की महिला पर आरोप लगा है कि, उसने कथित तौर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाई और फिर वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान चली गई. मामला सामने आने के बाद महिला समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ वर्तकनगर पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी दस्तावेज की सहायता से पाकिस्तान की यात्रा करने वाली महिला का नाम नगमा नूर मकसूद अली उर्फ सनम खान है. नगमा नूर उर्फ सनम खान के खिलाफ 19 जुलाई को वर्तकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
बशीर से हुआ था प्यार, पहुंच गई पाकिस्तान
आरोपी नगमा उर्फ सनम खान ने पाकिस्तान जाने के लिए पास के लोकमान्य नगर बस डिपो के एक एजेंट से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज बनवाकर पासपोर्ट प्राप्त किया. उसके बाद नगमा ने उसी पासपोर्ट पर पाकिस्तान की यात्रा की. पुलिस को जब इस फर्जी कांड की सूचना मिली तो उसने आनन-फानन में नगमा उर्फ सनम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वर्तकनगर पुलिस फर्जी कार्ड बनाने वाले की तलाश कर रही है.
सनम कैसे पहुंची पाकिस्तान
23 साल की शादीशुदा महिला नगमा उर्फ सनम खान ठाणे से सीधे पाकिस्तान पहुंच गई. इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए. खबर के मुताबिक, सनम खान पाकिस्तान में एक महीना रहकर भारत वापस लौट आई. उसके बाद वह फिर से पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब सनम से पूछताछ की तो कई जानकारियां निकल कर सामने आ गई. इस बीच यह बात भी सामने आई है कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान एक बड़ी गलती हुई है. इस फर्जी दस्तावेज कांड के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. वह इसलिए क्योंकि आरोपी महिला पहले भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.