श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के अवंतिपोरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आतंकियों को 6 सदस्यों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक उनके पास से पहचान-पत्र, गोला बारूद समेत विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ऐसे युवकों की तलाश में है जो आतंकवादी संगठन से जुड़ना चाहते हैं. इन युवाओं को आतंकवादी संगठन में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मुहैया कराए गए थे. त्राल पुलिस ने इस संबंध में एक केस भी दर्ज किया है.
पकड़े गए युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड, आईईडी और अन्य विस्फोटक दिए गए थे, साथ ही उन्हें आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे, जैसे- टारगेट किलिंग, सुरक्षा बलों और सार्वजनिक स्थानों पर ग्रेनेड हमले या आईईडी लगाना. उन्हें आतंकवादी रैंक में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले इन कार्यों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.