श्रीनगर :जम्मू और कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कथित आतंकी फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारी की. एसआईए के बयान के मुताबिक, श्रीनगर के सईदपुरा ईदगाह और सौरा के अहमदनगर इलाके में छापेमारी की गई.
हालांकि, एसआईए ने अभी तक उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है जिनके घरों पर उन्होंने ये छापेमारी की है. यह छापेमारी 85 करोड़ रुपये के आतंकी फंडिंग मामले में आगे की पूछताछ के तहत की गई.
इसके लिए SIA ने पिछले साल अगस्त में FIR नंबर 08, 2023 के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में एसआईए ने पिछले साल 9 नवंबर को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परवेज अहमद डार और एक व्यवसायी के घरों सहित 22 स्थानों पर छापेमारी की थी.
पुलिसकर्मी परवेज़ अहमद डार पुलिस हलकों में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जाने जाते थे. लेकिन टेरर फंडिंग मामले में उनके घर पर एसआईए की छापेमारी से पुलिस और आम लोगों में हड़कंप मच गया.