दिल्ली

delhi

अमरनाथ यात्रा के बीच बारामूला में आतंकी साजिश नाकाम, एक गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद - Terror Associate Arrested in JK

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 9:35 PM IST

Terror Associate Arrested in Jक्षK: अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. बारामूला में सुरक्षाबलों और पुलिस ने हमले की साजिश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए लश्कर/टीआरएफ संगठन के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए लश्कर/टीआरएफ संगठन के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से हथियार गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बता दें कि, इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स ने अंजाम दिया.

खबर के मुताबिक, इको पार्क क्रॉसिंग क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि के बारे में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, बारामूला पुलिस और 46 राष्ट्रीय राइफल्स के इस संयुक्त अभियान में आतंकी के सहयोगी को गिरफ्तार किया. पुलिस और सेना के मुताबिक, गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पैदल टीम की ओर आते देखा गया. जब संदिग्ध ने पुलिस और सुरक्षाबलों को देखा तो वह भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि, वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध की पहचान डेंजरपोरा शीरी निवासी शाकिर अहमद लोन के रूप में हुई है. पुलिस ने संदिग्ध के पास से एक पिस्तौल, 1 मैगजीन, आठ राउंड गोली और तीन हथगोले बरामद किए. आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह पाकिस्तान स्थित एक आतंकी हैंडलर के संपर्क में है और बारामूला शहर में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सहयोगी आतंकी के खिलाफ बारामूला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर: आतंकवाद से संबंधित मौतों में कुल गिरावट के बावजूद, जून में सबसे ज्यादा लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details