शिलांग/गुवाहाटी: देश के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में भारी बारिश का कहर जारी है. खबर के मुताबिक राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने शनिवार को गारो हिल्स में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की.
खबर के मुताबिक, मेघालय के गारो हिल्स के इलाके में पिछले 24 घंटे के भीतर बाढ़ की वजह से कई लोगों की जान चली गई. बाढ़ की वजह से गारो हिल्स क्षेत्र के कुछ हिस्सों को का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट चुका है. राज्य में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सीएमओ मेघालय के मुताबिक, दक्षिण गारो हिल्स के गसुआपारा के अंतर्गत हटियासिया सोंगमा में भूस्खलन में जिंदा दफन हुए एक परिवार के 7 सदस्यों के शवों को निकालने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
सीएम संगमा ने संबंधित जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों के जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए कदम उठाने को कहा है. संगमा ने कहा कि शुक्रवार से लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ ने सभी पांच जिलों, विशेष रूप से दक्षिण गारो हिल्स और पश्चिम गारो हिल्स में बाढ़ का कहर जारी है.
मेघालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, शुक्रवार आधी रात से लगातार बारिश के कारण पश्चिम गारो हिल्स के डालू क्षेत्र और मैदानी इलाकों में बाढ़ आ गई है, दक्षिण गारो हिल्स में गसुआपारा भी बुरी तरह प्रभावित है. यहां भीषण बाढ़ की वजह से एक ब्रिज बह गया है. वहीं डालू में तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि दक्षिण गारो हिल्स में गसुआपारा पुलिस थाने के तहत हतियासिया सोंगमा नामक गांव में सात अन्य की मौत की पुष्टि हुई है. खबर के मुताबिक, वे बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दब गए.
एसडीएमए अधिकारियों के अनुसार, कई भूस्खलनों के कारण दालू से बाघमारा और अन्य स्थानों पर सड़क संचार बाधित हो गया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दालू-बाघमारा क्षेत्र में सड़क संचार बहाल करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की पहचान करने का निर्देश दिया है अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार तक क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बिजली बहाल कर दी जाएगी. संगमा ने संबंधित जिले में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है और अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा है.
ये भी पढ़ें:'10 साल बाद असम सुरक्षित नहीं रहेगा', CM हिमंत बिस्वा ने ऐसा क्यों कहा ?