रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जहां मंदाकिनी नदी के रौद्र रूप धारण करने से सोनप्रयाग में बनाया गया अस्थाई पुल बह गया है. वहीं बदरीनाथ हाईवे के कमेड़ा गौचर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक वाहन चपेट में आ गया. इस दौरान किसी तरह वाहन में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई.
केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश से आई त्रासदी ने पैदल मार्ग को जगह-जगह तबाह कर दिया है, वहीं मंदाकिनी नदी ने अपना रौद्र रूप को कम नहीं किया है. बीती रात हुई तेज बारिश से मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिस कारण सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल बह गया है. जिससे सेना के जवानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. यहां पर सेना ने दो पुल बनाए थे, जिनमें नदी पार कर संगम के समीप सोनप्रयाग की ओर भी एक पुल बनाया गया था.