उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

भारी बारिश से उफान पर मंदाकिनी नदी, सेना का बनाया अस्थाई पुल बहा, बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर गिरा पत्थर - heavy rain in kedarnath Valley - HEAVY RAIN IN KEDARNATH VALLEY

Rudraprayag Sonprayag Temporary bridge WashOut केदारघाटी में भारी बारिश का कहर जारी है. बीती रात से शुरू बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर बह रही है. वहीं सेना द्वारा सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी में बनाया गया अस्थाई पुल बह गया है. बदरीनाथ हाईवे के गौचर-कमेड़ा के पास एक वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया.

Sonprayag Temporary bridge WashOut
सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी में बहा अस्थाई पुल (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 11:45 AM IST

केदारघाटी में बारिश बनी आफत (Video-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जहां मंदाकिनी नदी के रौद्र रूप धारण करने से सोनप्रयाग में बनाया गया अस्थाई पुल बह गया है. वहीं बदरीनाथ हाईवे के कमेड़ा गौचर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक वाहन चपेट में आ गया. इस दौरान किसी तरह वाहन में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश से आई त्रासदी ने पैदल मार्ग को जगह-जगह तबाह कर दिया है, वहीं मंदाकिनी नदी ने अपना रौद्र रूप को कम नहीं किया है. बीती रात हुई तेज बारिश से मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिस कारण सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल बह गया है. जिससे सेना के जवानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. यहां पर सेना ने दो पुल बनाए थे, जिनमें नदी पार कर संगम के समीप सोनप्रयाग की ओर भी एक पुल बनाया गया था.

मंगलवार की रात्रि तेज बारिश से पुल बह गया है. वहीं बदरीनाथ हाईवे के गौचर-कमेड़ा के पास भी बड़ा हादसा हुआ है. यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में एक वाहन आ गया है. वाहन में सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि पहाड़ों भारी बारिश हो रही है, सभी से निवेदन है की सावधानी से यात्रा करें. बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश से आई त्रासदी में कई यात्री फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया है. वहीं यात्रा मार्ग पर मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.

पढ़ें-आज से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, हेली सेवा में मिलेगी 25 फीसदी की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details