काजीपेट: तेलंगाना में काजीपेट के रहमतनगर में दो माह पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि मृतक महिला की पहचान कन्ने विजया (68) के तौर पर हुई थी. पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है. महिला की हत्या में एक स्थानीय महिला शामिल है.
आरोपी महिला ने हत्या को छुपाने के लिए सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस हत्याकांड को यूट्यूब पर कई वीडियो देखने के बाद अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर से मिले खून के धब्बों के आधार पर मामले का खुलासा किया.
पुलिस से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पिछले साल 15 दिसंबर को रहमतनगर की कन्ने विजया की हत्या कर दी गई थी. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी, लेकिन यह जांच पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी. विस्तृत जांच के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा था.