पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने पलामू पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी छतरपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी विजय राम के लिए नौडीहा बाजार के नामुदाग में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा काम की जगह सिर्फ नफरत की बात करते हैं.
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी किसी तरह सत्ता में कायम होना चाहती है और इसके लिए नफरत की राजनीति कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि आज मूल मुद्दों से भडटकाया जा रहा है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि आज चाचा का कोई इज्जत करता है तो सबसे अधिक वे ही करते है, वे पलटू राम हैं कभी भी पलट जाते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि जब वे बिहार में सत्ता में आए तो उन्होंने नौकरी के लिए किए गए वादों को पूरा किया. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है तो रोजगार दिया जाएगा. भाषण के दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई, लेकिन वह हर साजिश को नाकाम करते आए हैं. जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लाइका डरेगा क्या? यहां उन्होंने कहा कि देश के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद हैं ये सबको पता है, उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और इस पर सभी का हक है. लेकिन बीजेपी सिर्फ हिंसा फैलाना चाहती है.