बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

आरजेडी में लालू के बराबर हुआ तेजस्वी का कद, पार्टी के नाम और सिंबल के लिए हुए अधिकृत - RJD NATIONAL EXECUTIVE MEETING

राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के नाम और सिंबल के लिए लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव को अधिकृत किया है.

Etv Bharat
लालू के बराबर तेजस्वी का कद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 3:28 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जो पार्टी की आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों से संबंधित हैं.

लालू के बराबर तेजस्वी का कद : इस बैठक में आरजेडी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू यादव ने एक तरह से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है. इसके लिए पार्टी और खुद लालू यादव की स्वीकृति भी मिल गई है. संगठनात्मक चुनाव को लेकर 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा तो वहीं 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. रामचंद्र पूर्वे को संगठनात्मक चुनाव का चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

तेजस्वी को मिली आरजेडी सुप्रीमो की पावर (ETV Bharat)

तेजस्वी को फुल पावर: राष्ट्रीय जनता दल ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है. स्थापना कल से लेकर अब तक लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष के पद पर कायम हैं. खराब स्वास्थ्य के चलते लालू प्रसाद यादव ने अब अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया है. तेजस्वी यादव के लिए आगे का रास्ता साफ कर दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने बाकायदा इस बात का ऐलान भी कर दिया कि अब तेजस्वी यादव पार्टी के सभी काम देखेंगे और आप लोग इन्हें अपना समर्थन दीजिए.

राष्ट्रीय जनता दल ने किया संविधान में संशोधन: तेजस्वी यादव का पार्टी के अंदर पद और कद दोनों बढ़ाया गया. तेजस्वी यादव अब लालू प्रसाद यादव के बराबर की भूमिका में रहेंगे तमाम महत्वपूर्ण फैसले में तेजस्वी यादव की भूमिका होगी राष्ट्रीय जनता दल के संविधान में संशोधन किया गया है और संशोधन के तहत लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं.

'संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए, हुई चर्चा' :RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, आज हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में दल के तमाम नेता मौजूद थे. सांगठनिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई, राजनीतिक प्रस्ताव जो आज के देश की हकीकत है उस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए इस पर चर्चा हुई.

''हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू यादव) ने कहा कि अब बिगुल बज चुका है. जितनी महत्वपूर्ण चीजें हैं सब पर चर्चा हुई है. पूरी कार्यकारिणी एक जज्बे से लबरेज होकर गई है. हर व्यक्ति इस संदेश के साथ गया है बिहार में महज़ सत्ता परिवर्तन नहीं होगा सरोकार परिवर्तन होगा."- मनोज झा, RJD नेता

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरूआत करते लालू यादव (ETV Bharat)

जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराने का फैसला: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आरजेडी में जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन के अंदर मजबूत स्थिति देने और युवा नेतृत्व को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है.

5 जुलाई को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव : बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 5 जुलाई को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आयोजित किया जाएगा. यह चुनाव पार्टी के नेतृत्व को और मजबूत करेगा और भविष्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों को बेहतर दिशा देगा. इसी दिन तेजस्वी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का औपचारिक ऐलान हो सकता है.

तेजस्वी को मिला लालू का पावर (ETV Bharat)

21 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक: प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चुनाव कराने को लेकर भी चुनाव होंगे इसके लिए 21 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को होगी. इसी बैठक में बिहार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यकारिणी की बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. लेकिन इसे भी संगठनात्मक चुनाव के नतीजों के बाद घोषित करने पर फैसला हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details