पटना:राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जो पार्टी की आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों से संबंधित हैं.
लालू के बराबर तेजस्वी का कद : इस बैठक में आरजेडी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू यादव ने एक तरह से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है. इसके लिए पार्टी और खुद लालू यादव की स्वीकृति भी मिल गई है. संगठनात्मक चुनाव को लेकर 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा तो वहीं 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. रामचंद्र पूर्वे को संगठनात्मक चुनाव का चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
तेजस्वी को फुल पावर: राष्ट्रीय जनता दल ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है. स्थापना कल से लेकर अब तक लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष के पद पर कायम हैं. खराब स्वास्थ्य के चलते लालू प्रसाद यादव ने अब अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया है. तेजस्वी यादव के लिए आगे का रास्ता साफ कर दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने बाकायदा इस बात का ऐलान भी कर दिया कि अब तेजस्वी यादव पार्टी के सभी काम देखेंगे और आप लोग इन्हें अपना समर्थन दीजिए.
राष्ट्रीय जनता दल ने किया संविधान में संशोधन: तेजस्वी यादव का पार्टी के अंदर पद और कद दोनों बढ़ाया गया. तेजस्वी यादव अब लालू प्रसाद यादव के बराबर की भूमिका में रहेंगे तमाम महत्वपूर्ण फैसले में तेजस्वी यादव की भूमिका होगी राष्ट्रीय जनता दल के संविधान में संशोधन किया गया है और संशोधन के तहत लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं.
'संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए, हुई चर्चा' :RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, आज हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में दल के तमाम नेता मौजूद थे. सांगठनिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई, राजनीतिक प्रस्ताव जो आज के देश की हकीकत है उस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए इस पर चर्चा हुई.