तंजावुर: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक छात्रा ने कॉलेज के टॉयलेट में एक बच्ची को जन्म दिया और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया. सरकारी महिला कॉलेज के कर्मचारियों ने परिसर की तलाशी ली और शौचालय के पास एक कूड़ेदान से बच्ची को बरामद किया. बाद में कॉलेज की छात्रा और उसके बच्चे को इलाज के लिए सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह मामला एक गवर्नमेंट महिला कॉलेज का है, जहां 10 से अधिक विभागों में 3,000 से अधिक छात्राएं पढ़ रही हैं. बताया गया कि बीते 30 जनवरी को छात्रा कॉलेज आई थी. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण द्वितीय वर्ष की छात्रा कक्षा में बेहोश हो गई. इसके बाद कॉलेज के शिक्षकों ने तुरंत एंबुलेंस के जरिये उसे इलाज के लिए सरकारी जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने जब छात्रा की जांच की तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से पूछा कि नवजात कहां है. बाद में पूरे कॉलेज परिसर की तलाशी ली गई. उस समय कूड़े के ढेर में एक बच्ची पड़ी मिली, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा गया. छात्रा और बच्चे का वहां इलाज चल रहा है. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि कॉलेज छात्रा और उसके बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है.