रोहतास :बिहार के रोहतास में दबिश दी गयी है. तमिलनाडु में हथियारों के कनेक्शन की सूचना पर तमिलनाडु और रोहतास पुलिस ने एक साथ मिलकर दो दिनों तक जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. दो दिनों से लगातार जारी कार्रवाई के बावजूद पुलिस अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
तमिलनाडु पुलिस ने रोहतास में की छापेमारी :रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर स्थित एक मकान में पुलिस ने राइफल और पिस्तौल के साथ इस्माइल अंसारी और उसके साथियों को हिरासत में लिया. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं उसके बयान पर बिक्रमगंज अनुमंडल के कछवा में छापेमारी कर पुलिस ने एक पिस्टल व 32 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आधी रात में छापेमारी करने पहुंची पुलिस :पुलिस सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु में हुई एक बड़ी घटना में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी, उनसे पूछताछ व मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर तमिलनाडु की पुलिस डेहरी पहुंची. जहां रोहतास पुलिस के सहयोग से बारह पत्थर पहुंचकर कबाड़ व्यवसायी इस्माइल अंसारी के घर को चारों ओर से घेर लिया. आधी रात होने के कारण मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई. करीब 3 घंटे तक हुई छापेमारी के बाद पुलिस को बोरे में रखे हुए एक राइफल व एक पिस्टल समेत कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं.
सहयोगियों के साथ कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार :तमिलनाडु के किस बड़े मामले में गिरफ्तारी हुई है, इसके बारे में पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल पूरी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है गिरफ्तार कबाड़ व्यवसायी इस्माइल अंसारी और उसके भाई चिंटू कुमार पिता इसराइल अंसारी व अन्य को नगर थाने में ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने तमिलनाडु राज्य पुलिस का मामला होने के कारण बहुत कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
रामजी सिंह के घर से पिस्टल और कारतूस मिले :बताया जाता है कि गिरफ्तार इस्माइल अंसारी पर 15 दिन पूर्व डेहरी नगर थाने में भी जब्त वाहनों के चोरी हुए सामानों की खरीद बिक्री का भी आरोप है. वही उससे कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें बिक्रमगंज अनुमंडल के कछवा में छापेमारी कर रामजी सिंह को गिरफ्तार किया, तथा उसके घर से एक पिस्टल व 32 कारतूस बरामद किया है.