विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर में अरुप्पुकोट्टई की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गायत्री के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक, यहां एक ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया.
खबर के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर कालीकुमार (33) रामनाथपुरम जिले के कामुथी के पास पेरुमल देवन पट्टी गांव का रहने वाला था. खबर के मुताबिक, सोमवार को तिरुचुझी-रामेश्वरम रोड पर 4 लोगों के एक गिरोह ने कालीकुमार की हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतक कालीकुमार का शव अरुप्पुकोट्टई सरकारी अस्पताल में रखा गया. वहीं, कालीकुमार के रिश्तेदारों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अरुप्पुकोट्टई-तिरुचुझी रोड पर धरना देने की कोशिश की.
उस समय अरुप्पुकोट्टई की उप अधीक्षक गायत्री के नेतृत्व में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की कोशिश कर रहे लोगों को रोका. तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान महिला डीएसपी गायत्री के बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया,जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई.