सड़कों पर निकली अयोध्या राममंदिर की झांकी जगदलपुर : अयोध्या में 22 जनवरी दिन सोमवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई.इस समारोह का साक्षी पूरा देश बना.इस पावन अवसर पर पूरे देश में कई जगह पर उत्सव सा माहौल है.छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल कहा जाता है.यहां भी अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का बस्तर भी इस मौके पर राम के माहौल में डूबा हुआ है. यहां पर सनातन धर्म के अनुयायी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को किसी उत्सव की तरह मना रहे हैं.
जगदलपुर में विशेष आयोजन :बस्तर में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. कई जगहों पर पूजा अर्चना के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ. वहीं कुछ रामभक्तों ने शहर में चलित अखंड रामायण करते हुए शोभा यात्रा निकाली.
राममंदिर जैसी झांकी बनाकर निकाली गई शोभा यात्रा :जगदलपुर में निकाली गई शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र राममंदिर की झांकी है. जिसे कारीगरों ने अयोध्या राममंदिर के तर्ज पर बनाया है. रामभक्तों ने बताया कि उनके मन में आया कि क्यों ना अयोध्या में बने मंदिर की तरह एक मंदिर शोभा यात्रा के लिए झांकी बनाई जाए. जिसे बस्तर के दूसरे जिलों में भी भ्रमण कराया जाएगा.
45 साल पुरानी कीर्तन मंडली ने निकाली यात्रा :भक्तों ने बताया कि चैतन संघ कीर्तन मंडल ने शोभा यात्रा का आयोजन किया है. यह संघ लगभग 45 वर्षों से लगातार सुंदर कांड रामायण, अखंड रामायण, चलित रामायण करता आ रहा है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. जगदलपुर में ये अयोध्या राममंदिर शोभा यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस शाम के वक्त शहर पहुंचेगी. फिर शहर के चौक चौराहों में भी इस यात्रा को निकाला जाएगा.