हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा, एक्सीडेंट करवाया जा सकता है, CM आवास नहीं...गटर आवास" - Swati Maliwal life in danger

Swati Maliwal life in danger : "आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा है. स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट बहुत बड़ी साज़िश का हिस्सा है. साथ ही स्वाति मालीवाल को डराया-धमकाया जा रहा है और उसे चुप रहने के लिए कहा जा रहा है." ये कहना है स्वाति मालीवात के एक्स हसबैंड नवीन जयहिंद का. साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरे मामले में एफआईआर होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर ये घटना हुई है, उसे सीएम आवास नहीं गटर आवास कहना चाहिए.

Swati Maliwal life in danger Naveen Jaihind big statement in Rohtak of Haryana Arvind Kejriwal PA Bibhav kumar Swati Maliwal Assault Case
"स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 5:51 PM IST

Updated : May 16, 2024, 6:10 PM IST

"स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा" (Etv Bharat)

रोहतक : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर जयहिंद सेना के प्रमुख और उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद का सनसनीखेज बयान सामने आया है. नवीन जयहिंद ने कहा है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ बहुत बड़ी साज़िश की जा रही है और स्वाति मालीवाल की जान को ख़तरा है.

स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा :स्वाति मालीवाल के एक्स हसबैंड नवीन जयहिंद खुलकर स्वाति मालीवाल के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने साफ-साफ बोलते हुए कहा कि एक साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट बहुत बड़ी साज़िश का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल को डराया-धमकाया जा रहा है. उसे चुप रहने के लिए कहा जा रहा है और स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा है.

"सीएम आवास नहीं, गटर आवास कहना चाहिए" :उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ है, ये देश में ऐसी पहली घटना है. उसे सीएम आवास नहीं, गटर आवास कहा जाना चाहिए क्योंकि गटर में गंदगी होती है और वहीं इस तरह की घटनाएं होती है. ऐसा भी हो सकता है कि कुछ दिन बाद स्वाति मालीवाल का एक्सीडेंट हो जाए. स्वाति मालीवाल को भी सामने आकर अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़नी चाहिए. जब स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थी तो उन्होंने हज़ारों महिलाओं की आवाज उठाई और उन्हें इंसाफ दिलाया. साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर होनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"जेल का फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे केजरीवाल"...स्वाति मालीवाल केस में सैनी का तंज, हुड्डा पर अटैक - बापू मैदान छोड़ दिया, बेटे को फंसा गया

ये भी पढ़ें :कांग्रेस में शामिल दो युवकों ने पूर्व सीएम को बताया चाचा, मनोहर लाल बोले- मेरा कोई भतीजा नहीं, कास्ट की आड़ में बनाया रिश्ता

ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार को झटका देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को जोरदार झटका, समर्थन वापसी का ख़त राजभवन से रिजेक्ट

Last Updated : May 16, 2024, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details