दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम राइफल्स के वाहन पर संदिग्ध उल्फा (आई) का हमला - ambush on Assam Rifles vehicle

Armed miscreants ambush Assam Rifles vehicle: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया गया. आशंका है कि यह हमला उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) की ओर से किया गया. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Suspected ULFA (I) dreaded ambush on Assam Rifles vehicle in Margherita (photo IANS
असम राइफल्स के वाहन पर संदिग्ध उल्फा (आई) का हमला (फोटो आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 12:34 PM IST

तिनसुकिया: जिले के मार्गेरिटा में मंगलवार को असम राइफल्स के वाहन पर घात लगाकर भीषण हमले का मामला सामने आया है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस हमले के पीछे उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) का हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया.

उग्रवादी संगठन का भीषण हमला मार्गेरिटा-चांगलांग रोड पर नामदांग की पहाड़ी सड़क पर सुबह करीब 8 बजे हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि घात लगाकर किए गए हमले में दो ग्रेनेड विस्फोट हुए और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. स्थानीय लोगों को संदेह है कि संदिग्ध उल्फा (आई) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

हमले के बाद सेना के हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. असम राइफल्स की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल और उसके आस-पास मौजूद है. बताया जा रहा है कि इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि असम राइफल्स का एक जवान घायल हुआ है, लेकिन अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि पूरे इलाके की पुलिस और सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम असम के दौरे पर पहुंचेगे.

ये भई पढ़ें-उल्फा (आई) ने बंदी जासूस मानस बोरगोहेन की मौत की सजा को किया रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details