ऋषिकेश: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर छिद्दरवाला में तीन पानी पुलिया के पास 6 मई तड़के जंगल में मिली एक युवती की लाश की पहचान हो गई है. मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है. युवती देहरादून पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात व्यक्ति की बेटी है. ये भी सामने आया है कि दारोगा की बेटी की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस के मुताबिक, युवती की हत्या टिहरी के रहने वाले शैलेंद्र भट्ट ने की है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी शैलेंद्र चीला नहर में कूद गया. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम शैलेंद्र भट्ट को चीला नहर में ढूंढ रही है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि तीन पानी प्लाई ओवर के पास जंगल में एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है. गले पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं.
हत्या के बाद शैलेंद्र ने कर ली आत्महत्या:पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले में अपनी जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतका देहरादून पुलिस के सब इंस्पेक्टर की 26 वर्षीय बेटी है. जांच में यह भी पता चला कि युवती की हत्या शैलेंद्र भट्ट नाम के व्यक्ति ने की है और वो चीला नहर में कूद गया. हालांकि, लड़की की हत्या क्यों हुई और शैलेंद्र ने नहर में छलांग क्यों लगाई, इन सवालों के जवाब अभी पुलिस तलाश रही है.
आरोपी ने दो दिन पहले ही खरीदा था चाकू: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवती की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्तों से पूछताछ की. दोस्तों ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र भट्ट ने दो दिन पहले ही पीजी कॉलेज के पास से एक चाकू खरीदा था, जिससे उसने 5 मई को बर्थडे के दिन मुर्गा काटने का जिक्र किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
युवती भी 5 मई को घर से बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थी: एसएसपी के मुताबिक, युवती 5 मई की शाम 6 बजे करीब अपने घर से दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई थी. परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उन्होंने युवती को फोन भी किया, लेकिन फोन नहीं लगा. रात भर परिजन अपने स्तर से लड़की की तलाश करते रहे. सुबह मौखिक रूप से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बेटी के लापता होने की जानकारी दी. क्योंकि लड़की के पिता खुद सब इंस्पेक्टर थे तो पुलिस ने मामले में तेजी से एक्शन लिया और युवती की तलाश शुरू की.