राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader - BHUPESH BAGHEL AN ARROGANT LEADER
कहते हैं सियासत में कोई सगा नहीं होता है नहीं कोई पराया. राजनांदगांव की राजनीति में इन दिनों ये बयान बिल्कुल फिट बैठता है. सालों तक कांग्रेस पार्टी की दरी बिछाने से लेकर झंडा उठाने वाले नेता भी अब कांग्रेस के खिलाफ बगावती सुर अख्तियार कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव तो आज कांग्रेस को कोसते कोसते रो पड़े. सियासत की राह में निकले ये आंसू क्या भूपेश बघेल की सियासी राह में रोड़े बन सकते हैं. साय सरकार ने बागी नेता दाऊ को सुरक्षा भी मुहैया करा दी है.
राजनांदगांव: राजनांदगांव की राजनीति इन दिनों हॉट है. राजनांदगांव की सियासत में बगावत का तड़का किसी और नहीं बल्कि कांग्रेस के अपने नेताओं ने लगाया है. कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव ने तो भूपेश बघेल को अहंकारी तक बता दिया है. पार्टी से सीधी बगावत करने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव की जनता बघेल को जवाब देगी. दाऊ ने सीधे सीधे तो नहीं लेकिन इतना जरूर इशारा कर दिया है कि राजनांदगांव की सियासी फाइट इस बार भूपेश बघेल के लिए टाइट होने वाली है. दाऊ ने मीडिया से बातचीत में कहा था बगावत के बाद उनको अपने परिवार को लेकर सुरक्षा की चिंता है. दाऊ के चिंता जताने के महज 24 घंटे बात राज्य सरकार ने उनको सुरक्षा मुहैया करा दी है.
छलक पड़े कांग्रेस नेता के आंसू: भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर सुरेन्द्र दास वैष्णव काफी नाराज हैं. मीडिया के बातचीत के दौरान आज उनके आंसू छलक पड़े. पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए वैष्णव ने कहा कि मैं बड़ा आहत हूं.
''किसी को भी इतने अहंकार में नहीं होना चाहिए. भूपेश बघेल को ये अहंकार डुबो देगा. भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से खड़ा किया है. जिले की जनता इस अहंकार और घमंड को देख रही है. चुनाव में जनता इस अहंकार को कड़ा जवाब देगी''. - सुरेन्द्र दास वैष्णव, कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, राजनांदगांव
प्रशासन से सुरक्षा की मांग:सुरेन्द्र दास वैष्णव ने कहा कि जनता किसी भी कीमत पर ऐसे अहंकारी को माफ नहीं करेगी. मेरा परिवार मेरे लिए अहम है. मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया हो. दाऊ ने कहा कि परिवार को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है. पार्टी के खिलाफ जाकर मैने जो बयान दिया है उससे मुझे खतरा महसूस हो रहा है.
खुटेरी की सभा में भूपेश बघेल को सुनाई थी खरी खोटी:बीते दिनों राजनांदगांव के खुटेरी में भूपेश बघेल की सभा हुई थी. खुटेरी की सभा में सुरेंद्र दास वैष्णव ने भरे मंच से बघेल को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. सुरेंद्र के बयान दिए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अरुण सिसोदिया ने पार्टी के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया. बयानबाजी का दौर शुरु हुआ था बघेल ने कह दिया कि कुछ लोग कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं. बघेल के इसी बयान पर सुरेंद्र दास वैष्णव का गुस्सा तो फूटा ही आंखों से आंसू भी छलक पड़े.