करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी इस बार हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. मिशन विधानसभा का आगाज आम आदमी पार्टी 25 जून को करनाल से करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 25 जून को करनाल में आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शिरकत करेंगी.
आम आदमी पार्टी की करनाल रैली में सुनीता केजरीवाल हर बूथ को मजबूत करने का बिगुल फूंकेंगी और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का आगाज करेंगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट जायेगी. सुशली गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. पूरे प्रदेश में हर बूथ को मजबूत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है. लेकिन गठबंधन पर अंतिम फैसला फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे.