सुकमा:नक्सलियों के आतंक का अंत अब जल्द होने वाला है. गुरुवार को एक बार जवानों ने माओवादियों की कमर तोड़ दी है. तीन हार्डकोर महिला माओवादियों सहित पांच नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 19 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. सभी पांचों नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने हथियार डाले.
नक्सलियों को जोर का झटका धीरे से, 19 लाख के इनामी माओवादियों ने छोड़े हथियार - Surrender of 5 rewarded Naxalites - SURRENDER OF 5 REWARDED NAXALITES
सुकमा में नक्सली संगठन को को जोर का झटका जवानों ने धीरे से दिया है. 19 लाख के पांच इनामी माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं. आतंक को अलविदा करने वाले नक्सलियों में तीन महिला माओवादी भी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सली लंबे वक्त से संगठन से जुड़े रहे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 25, 2024, 5:27 PM IST
19 लाख के इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार: सरेंडर करने वाले सभी नक्सली अपने बड़े नेताओं की प्रताड़ना से परेशान रहे. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सभी नक्सली अपने साथ हो रहे अत्याचार और माओवादियों की खोखली विचारधारा से परेशान थे. बड़े नक्सली नेता लगातार निचले स्तर के नक्सलियों का शोषण कर कर रहे हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों ने सरकारी की सरेंडर पॉलिसी को बेहतर बताया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
रंग ला रही है सरकार की सरेंडर पॉलिसी: डिप्टी कमांडर और सेक्शन कमांडर सहित पांच नक्सिलयों ने आतंक का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया. सरेंडर करने वालों में महिला नक्सली पोडियाम सोमदी, मड़कम आयते, कवासी दुला, सोढ़ी बुधरा और मड़कम गंगी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ओर से 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई है. पांच नक्सली लंबे वक्त से सुकमा में एक्टिव थे. हार्डकोर नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.