सुकमा चिंतलनार नक्सल एनकाउंटर, फोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराया - force killed Naxalites In Bastar - FORCE KILLED NAXALITES IN BASTAR
सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग हुई. पुलिस ने दावा किया कि नक्सली अपने साथियों के शव को अपने साथ ले गए.
सुकमा: बस्तर के सुकमा में सुरक्षाबलों के मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. चिंतलनार के चिंतावागु के पास जंगल में सिक्योरिटी फोर्स और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने दावा किया मारे गए नक्सलियों को माओवादी अपने साथ ले गए. इलाके में फोर्स का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
सुकमा में कहां हुई मुठभेड़: सुकमा में सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के चिंतलनार पुलिस थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सिक्योरिटी फोर्स की टीम का सामना चिंतावागु के पास जंगल में नक्सलियों से हो गया. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी का दौर चला. कई बार रुक रुक कर फायरिंग होती रही. फायरिंग खत्म होने के बाद फोर्स के सर्चिंग अभियान में यह पता चला कि दो नक्सली मारे गए हैं.
सुकमा में कब शुरू हुआ नक्सल ऑपरेशन ?: सुकमा में सोमवार की रात को नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया था. सोमवार रात से फोर्स की टीम करकनगुडा क्षेत्र में अभियान चला रही थी. यहां मंगलवार को सुबह जगरगुंडा क्षेत्र समिति के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ओर से फायरिंग तेज हो गई.
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, दो नक्सलियों को मार गिराया गया. उनके साथी मुठभेड़ के दौरान उफनती चिंतावागु नदी की आड़ लेकर उनके शवों को जंगल में ले जाने में सफल रहे. मुठभेड़ स्थल से माओवादियों से संबंधित सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है: किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
बस्तर में फोर्स को मिल रही सफलता: बस्तर पुलिस ने बताया कि संभाग के सात जिलों में इस साल फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. अब तक अलग अलग मुठभेड़ में 157 नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है.