उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

'पापा कुछ ज्यादा ही हो गया...', UPSC टॉप करने पर भावुक हुए लखनऊ के आदित्य; बिना कोचिंग बने IAS - UPSC Result 2023 - UPSC RESULT 2023

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सफलता की कहानी हैरान करने वाली है. IPS में चयन के बाद भी वे IAS बनने का सपना पूरा करने के लिए दिन रात लगे रहे. जब रिजल्ट आया तो भावुक हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 6:43 PM IST

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के माता-पिता एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए.

लखनऊ : राजधानी के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 परीक्षा में रैंक वन हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद आदित्य ने जब अपने घर पर इसकी जानकारी दी तो घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य का फोन आया, उसके 10 मिनट पहले ही मैंने वेबसाइट चेक की थी. तब तक रिजल्ट नहीं आया था. इसके बाद आदित्य की व्हाट्सएप पर कॉल आई. उसने कहा- पापा, कुछ ज्यादा ही हो गया. मैं समझ नहीं पाया तो उसने कहा- मेरी ऑल इंडिया रैंक वन आई है. इसके बाद तो घर में खुशी की लहर दौड़ गई. ‌

बचपन के दिनों में आदित्य अपनी मां के साथ.

टॉप 5 में थी उम्मीद, हो गया कमाल

आदित्य श्रीवास्तव की मां आभा श्रीवास्तव कहती हैं- हमें उम्मीद थी कि बेटा IAS बनेगा. यह अनुमान था कि आदित्य टॉप फाइव में शामिल होगा, लेकिन जिस तरह से रिजल्ट आया और उसने रैंक वन हासिल की, हमें विश्वास नहीं हो रहा था. आभा श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज था. उसने 10th व 12th में टॉप किया. जिसके बाद उसका सेलेक्शन IIT में हुआ. आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के बाद उसने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला लिया. इससे पहले वह आईपीएस के लिए भी चयनित हुआ था.

पिता की गोद में आदित्य .

IPS बनने पर था निराश

आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जब पिछली बार आदित्य की यूपीएससी में रैंक 236 आई, तब वह खुश नहीं था. हालांकि वह IPS की ट्रेनिंग ले रहा है, लेकिन उसका लक्ष्य IAS बनना था. अब जब रैंक वन आई तो उसके साथ पूरा परिवार बहुत खुश है. अजय बताते हैं कि आईआईटी से पास आउट होने के बाद आदित्य ने 1.5 साल तक प्राइवेट नौकरी भी की. आदित्य के पिता सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में काम करते हैं, वहीं मां आभा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं. ‌

लखनऊ में आदित्य का घर.

बिना कोचिंग के निकली परीक्षा

आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही बेटा होनहार था तो हमने उसे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. अजय के मामा आईएएस ऑफिसर थे. उन्हीं से आदित्य को प्रेरणा मिली. आदित्य ने खूब मेहनत की जिसका परिणाम सबके सामने है.

छोटी बहन भी कर रही तैयारी

आदित्य की एक छोटी बहन भी है, जो इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली में तैयारी कर रही है. आदित्य की तरह छोटी बहन का भी सपना IAS अधिकारी बनना है. पिता अजय श्रीवास्तव का कहना है कि हमें उम्मीद है कि छोटी बेटी भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर IAS बनेगी.

आदित्य का डायनासोर कनेक्शन

आदित्य को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना, क्रिकेट देखना और गाने सुनना पसंद है. इन सामान्य हॉबी के साथ आदित्य का डायनासोर से एक अलग ही कनेक्शन है. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बेटे को डायनासोर के बारे में जानकारी जुटाना और रिसर्च करना काफी पसंद है. वह खाली समय में डायनासोर के बारे में पढ़ता रहता है.

यह भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023: लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप; सीएमएस से स्कूलिंग, IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की - UPSC Result 2023

यह भी पढ़ें : गजब दिमाग: ये हैं सात साल के गूगल गुरु, इंजीनियरिंग और यूपीएससी की तैयारी कराते, 14 विषय मुंहजुबानी रटे

Last Updated : Apr 16, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details