छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव की जेसीबी दीदी दमयंती, पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, अब जापान में दिखाएंगी अपना जौहर - Rajnandgaon JCB Didi Damyanti Soni - RAJNANDGAON JCB DIDI DAMYANTI SONI

राजनांदगांव की जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर दमयंती सोनी ने अपने पति की मौत के बाद भी हार नहीं मानी. पति के मौत के बाद जेसीबी चलाकर ये अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है. अब जापान में दमयंती अपना जौहर दिखाएंगी.

RAJNANDGAON JCB DIDI DAMYANTI SONI
राजनांदगांव की जेसीबी दीदी दमयंती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 6:42 PM IST

जेसीबी दीदी दमयंती (ETV Bharat)

राजनांदगांव:कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो तो मुश्किल से मुश्किल राह आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ राजनांदगांव की दमयंती सोनी के साथ है. दमयंती अपने पति की मौत के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आज अपने दम पर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है. समाज की कुरीतियों को दरकिनार कर वो अपने जीवन में आगे बढ़ी हैं. खास बात यह है कि ये जेसीबी चलाकर कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. अब दमयंती जापान जाकर अपना जौहर दिखाएंगी.

पति की मौत के बाद नहीं मानी हार:दरअसल, राजनांदगांव जिले के एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली दमयंती सोनी 61 साल की हैं. दमयंती के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. साल 2012 में दमयंती के पति की मौत हो चुकी थी. हालांकि वो हार नहीं मानी और जेसीबी चलाकर सालों से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है. यही कारण है कि लोग इनको जेसीबी दीदी के नाम से पुकारते हैं.

पहले मेरे पति भी जेसीबी चलाते थे. उनके गैर हाजिरी में मैं भी जेसीबी चलाती थी. इसके बाद साल 2012 में मेरे पति का देहांत हो गया. इसके बाद पति के तरह मैंने भी जेसीबी चलाना शुरू किया. शुरुआत में थोड़ी झिझक थी. हालांकि जेसीबी वालों ने मदद की और बाद में मैंने अपना जेसीबी खरीद लिया. इसी से मेरा घर चलता है. सीएम से रायपुर में मुलाकात कर मैंने मदद की गुहार लगाई थी.अब सीएम की मदद से मैं जापान जा रही हूं.-दमयंती सोनी, जेसीबी चलाने वाली महिला

जापान जाएगी दमयंती: दमयंती ने जेसीबी चला कर अपने दम पर एक जेसीबी खरीदा. समाज की कुरीतियों से लड़कर आज समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. दमयंती जेसीबी चलाकर कई कमाल दिखाती हैं. वो आज महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जेसीबी चलाकर दमयंती ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं.अब जापान में भी दमयंती अपना जौहर दिखाएंगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर में उन्होंने मुलाकात की है. कुछ दिन पहले दमयंती ने रायपुर में मुख्यमंत्री जनदर्शन सीएम के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया. सीएम हाउस में सीएम ने दमयंती को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बुलाया है. यानी कि अब दमयंती जापान में आयोजित एक्सपो में भाग ले सकेंगी और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी.

बता दें कि आर्थिक तंगी के कारण दमयंती साल 2020 और 2023 में जापान नहीं जा पाई थी. उन्हें जापान से आमंत्रण मिला था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वो वहां जा नहीं पाई थी. हालांकि अब शासन की मदद से वो जापान जा पाएंगी और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. 61 साल की दमयंती सोनी प्रदेश के अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

सक्सेस स्टोरी: बिलासपुर की शारदा पांडेय 50 की उम्र में बनीं चैंपियन, एथेलेटिक्स में लगाई मेडल की झड़ी - Bilaspur athletic Sharda Pandey
सरगुजा की बिटिया सावित्री सिंह की सक्सेस स्टोरी, जापान के साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में चयन, नागोया के सकुरा में दिखाएंगी टैलेंट - Surguja Savitri Singh success story
सरगुजा के म्यूजिक डायरेक्टर सौरभ वैभव की सक्सेस स्टोरी, बॉलीवुड से टॉलीवुड तक इनके तरानों ने मचाई धूम - music directors Saurabh And Vaibhav
Last Updated : Jun 30, 2024, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details