बीजापुर: बीजापुर में रविवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. उसूर के जंगलों से पुलिस ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहे थे. उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान में इन्हें धर दबोचा. डीआरजी और उसूर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है.
विस्फोटकों के साथ हुई गिरफ्तारी: सभी आठों माओवादियों को उसूर और टेकमेटला के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से विस्फोटक भी बरामद किया गया है. उसूर-टेकमेटला जंगल के रास्ते पर ये नक्सली धमाके की साजिश रच रहे थे. सभी मिलकर यहां आईईडी को प्लांट करने की योजना बना रहे थे. इस दौरान डीआरजी और पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले और जवानों की नजर नक्सलियों पर पड़ी. सभी नक्सली भागने की फिराक में थे. उससे पहले ये नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए
जोगा माड़वी
देवा सोढ़ी
गुडडी माड़वी
चुला हेमला
सुक्का सोढ़ी
पायकी मड़कम
सुक्का कुंजाम
मल्ला मिड़ियम
पकड़े गये माओवादियों के पास से तीन टिफिन बम बरामद किया गया है. इसके अलावा कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार और माओवादी प्रचार प्रसार की सामग्री भी मिली है: सुदीप सरकार, डीएसपी, बीजापुर
कांकेर में मुठभेड़ के बाद सफलता: कांकेर में बीते तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का ऑपरेशन चल रहा है. कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली ढेर हुए हैं. सभी पांचों नक्सलियों के शव कांकेर लाए जा चुके हैं. जवानों की एक टुकड़ी कांकेर पहुंची है. अभी बाकी जवान और फोर्स की टुकड़ी कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर जंगल में मौजूद हैं. इस मुठभेड़ पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि रविवार को भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों में कई बार गोलीबारी हुई है. वहां इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. बता दें कि इस साल अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 197 हो गई है.