बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बेहद अजीब घटना घटी. यहां बीमार पत्नी ने अपने पति से पैर दबाने को कहा. इस बीच पति अपने बच्चों की देख रेख करने दूसरे कमरे में चला गया. उसके बाद नाराज पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस और अन्य लोग काफी अचरज में पड़ गए. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.
गुरुवार की घटना: यह पूरी घटना गुरुवार रात 1.30 बजे की बताई जा रही है. बिलासपुर के देवरीडीह के तोरवा इलाके में भूपेंद्र साहू अपनी पत्नी सुशीला के साथ रहता है. उसकी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. गुरुवार के दिन भी सुशीला की तबीयत ज्यादा खराब थी. इस दौरान उसने अपने पति भूपेंद्र से गुजारिश की और कहा कि उसके पैर में दर्द हो रहा है. इसलिए वह उसके पैर को दबा दे. पति इस बीच अपने बच्चों के पास उनकी मालिश करने चला गया. यह बात पत्नी सुशीला को बेहद नागवार गुजरी और उसके बाद उसने दूसरे रूम में जाकर खुदकुशी कर ली.
पति जब रूम में पहुंचा तो हो गया हैरान: बच्चों की मालिश करने के बाद पति भूपेंद्र साहू जब पत्नी के कमरे में गया तो वह वहां की स्थिति देखकर हैरान हो गया. उसने तत्काल अपनी पत्नी को साड़ी के फंदे से नीचे उतारा और तोरवा अस्पताल लेकर गया. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.