दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक महिला ज्यादा पैसे कमाने के लालच में 10 करोड़ 45 लाख रुपये गंवा दिए. पैसे गंवाने वाली महिला का नाम विजयलक्ष्मी है, जिन्होंने आनलाइन जालसाजी का शिकार होने के बाद सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन एक शेयर कंपनी में अलग-अलग खातों से 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये निवेश किए. बाद में जब उन्होंने लाभांश के रुप में दिखाए गए पैसे निकालने की कोशिश की तो उनके होश ही उड़ गए. महिला यहां ठगी का शिकार हो चुकी थीं. उन्होंने लाख कोशिश की लेकिन उन्हें लाभांश नहीं मिला. उसके बाद फ्राड की शिकार हो चुकी महिला ज्यादा पैसे कमाने की लालच देने वाली कंपनी की तलाश में मुबंई गई. वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी.
विजयलक्ष्मी ने बताया कि, उसने 10 करोड़ से ज्यादा रकम निवेश किए थे और उनके खाते में 23 करोड़ रुपये दिखाए जा रहे थे. महिला ने जब निवेश के साथ आए अतिरिक्त पैसे समेत सारा पैसा निकालने की कोशिश की तो कंपनी ने कहा कि आप आधा पैसा निकाल सकती हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी समझाने की कोशिश की कि उन्हें और पैसा निवेश करना चाहिए. इसके बाद महिला को धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसे पैसे निकालने का विकल्प नहीं दिया गया.