बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया - Civilian killed in cross firing
STF jawan brother killed in cross firing छत्तीसगढ़ के बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बड़ी घटना घट गई. दोनों ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने जवानों पर फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगाया है. cross firing in Dantewada encounter
बीजापुर: बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में हुई क्रॉस फायरिंग की वजह से एक डीआरजी जवान के भाई की मौत हो गई. बीजापुर पुलि की ओर से यह जानकारी दी गई है. बुधवार को पुलिस को शख्स के मौत की जानकारी मिली. जिसके बाद यह खुलासा हो पाया.
मंगलवार को हुआ था एनकाउंटर: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार को हुई थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीण रमेश पोयाम की मौत की जानकारी बुधवार को मिली.पोयम का भाई राज्य पुलिस के नक्सल विरोधी बल, स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत है. 30 जनवरी को दंतेवाड़ा से शुरू किए गए ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स (राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां) और सीआरपीएफ की 230वीं बटालियन के जवान शामिल थे. इसी दौरान मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के दौरान यह घटना घटी.
भैरमगढ़ इलाके में हुआ एनकाउंटर: 30 जनवरी को जब सुरक्षा बल बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंद्रोजी और बोडगा गांवों के जंगलों में थे. तब अचानक एनकाउंटर शुरू हो गई. जवानों की फायरिंग के बाद नक्सली जल्द ही घटनास्थल से भाग गए. अभियान के दौरान इलाके में नक्सलियों द्वारा खोदी गई एक सुरंग और उनके द्वारा बनाए गए स्मारक नष्ट कर दिए गए.
बुधवार को जवान के भाई की मौत का पता चला: इस घटना में बुधवार को जवान के भाई की मौत का पता चला. बोड़गा गांव का रहने वाला पोयम क्रॉस फायरिंग में मारा गया. इस मामले में दंतेवाड़ा पुलिस की एक टीम एसटीएफ जवान के भाई के घर पहुंची है. उनके परिवार को सरकार की नीति के मुताबिक आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.
रमेश पोयाम की पत्नी ने क्या कहा: इस मामले में रमेश पोयाम की पत्नी ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है. पत्नी का कहना है कि मेरा पति बच्चे की छठी के लिए बाजार से सामान खरीदने गया था. तभी फायरिंग में उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भैरमगढ़ में विरोध प्रदर्शन भी किया.
सामाजिक कार्यकर्ता का बड़ा आरोप:सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने जवानों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनवरी से अब तक बीजापुर में चार फर्जी एनकाउंटर हुए हैं. जिसमें निर्दोश ग्रामीणों की मौत हो रही है. मंगलवार को भी जवान के एक भाई को जवानों ने मार दिया. बेला भाटिया ने कहा कि डीआरजी के जवान एके47 लेकर बिना नियम कानून के गोलियां चला रहे हैं. जो समाज के लिए खतरा है.
Sukma Tadmetla Encounter Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे से पहले ताड़मेटला मुठभेड़ मामले ने पकड़ा तूल