रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सीबीआई की जांच दायरा राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज रिम्स तक पहुंच गया है. सीबीआई की टीम ने इस मामले में रिम्स के फर्स्ट ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. छात्रा मूल रुप से रामगढ़ की रहने वाली है.
रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से मामले को लेकर संपर्क किया था. सीबीआई ने रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा को कस्टडी में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार की गई छात्रा पढ़ाई में अच्छी है. उसका एकेडमिक परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. लेकिन किन परिस्थितियों में उसका नाम सामने आया है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. सीबीआई ने रिम्स प्रबंधन से छात्रा को लेकर जो भी जानकारी मांगी थी, उसे मुहैया करा दिया गया है.
वहीं नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से छात्रा के हिरासत में लिए जाने के बाद रामगढ़ में भी सीबीआई की कार्रवाई की चर्चा हो रही है. छात्रा का संबंध रामगढ़ जिले से ही है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. किसी बाहर के टीम के आने और छानबीन या रेड करने की भी जानकारी नहीं है.
पूरे मामले में रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जब पूछा गया उन्होंने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी द्वारा अब तक किसी बाहर की टीम के रेड या छानबीन के लिए जिले के रामगढ़ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र पहुंचने की सूचना उन्हें नहीं दी गई है. इसलिए जो कयास लग रहे थे उन पर विराम सा लगता दिख रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान के बाद ही यह पता चल पाएगा कि टीम ने जिले के किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या कुछ बरामद हुआ है या फिर टीम ने रामगढ़ में किन स्थानों पर छापेमारी की है और वहां से क्या मिला है. हालांकि चर्चा का बाजार इस पूरे मामले में अभी गर्म है.