नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में बुधवार को एक चरण में सभी सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि झारखंड में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इन नतीजों के साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे भी आने हैं.
सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीटों में गाजियाबा, करहल, कटेहरी, खैर, कुन्दरकी, मझावां, मीरापुर, फूलपुर और शीशामऊ सीट पर वोटिंग हुई. वहीं, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ. इन सीटों में चोरासी, खिंसवार, दौदा, झुंझुनू, देवली-उंलारा और सलूंबर सीट शामिल है.
पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर आएंगे नतीजे
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटें (तालडांगरा, स्टाई, नैहाटी, होरोआ, मेदिनीपुर, मदारीहाट), असम में पांच विधानसभा सीटें (धोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी), बिहार में चार (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज) ), कर्नाटक में तीन (शियागांव, संदुर, चन्नापटना) में भी पोलिंग हुई, जिनके नतीजे शनिवार को सामने आएंगे.