दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आएंगे उपचुनाव के नतीजे - ASSEMBLY ELECTION 2024

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी शनिवार को आएंगे.

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आएगें उपचुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आएगें उपचुनाव के नतीजे (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2024, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में बुधवार को एक चरण में सभी सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि झारखंड में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इन नतीजों के साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे भी आने हैं.

सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीटों में गाजियाबा, करहल, कटेहरी, खैर, कुन्दरकी, मझावां, मीरापुर, फूलपुर और शीशामऊ सीट पर वोटिंग हुई. वहीं, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ. इन सीटों में चोरासी, खिंसवार, दौदा, झुंझुनू, देवली-उंलारा और सलूंबर सीट शामिल है.

पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर आएंगे नतीजे
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटें (तालडांगरा, स्टाई, नैहाटी, होरोआ, मेदिनीपुर, मदारीहाट), असम में पांच विधानसभा सीटें (धोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी), बिहार में चार (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज) ), कर्नाटक में तीन (शियागांव, संदुर, चन्नापटना) में भी पोलिंग हुई, जिनके नतीजे शनिवार को सामने आएंगे.

केरल उपचुनाव के नतीजे
इसके अलावा मध्य प्रदेश की दो सीटों (बुधनी और विजयपुर), सिक्किम की दो (सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग) और केरल की दो (पलक्कड़ और चेलक्कारा) सीटों पर हुए मतदान का रिजल्ट भी शनिवार को सामने आएंगे. वहीं, पंजाब की 4 सीट ( डेरा बाबा नानक ,बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा) और सिक्किम की दो उपचुनाव नतीजे भी शनिवार को घोषित किए जाएंगे.

वहीं, छत्तीसगढ़ में रायपुर सिटी साउथ, मेघालय में गाम्बेग्रे और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट के साथ-साथ गुजरात एक सीट पर हुए परिणाम के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना सुबह 8 बजे से होगी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले MVA खुशी का माहौल, लेकिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details