भुवनेश्वर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 सितंबर को अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे. पीएम भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
खबर के मुताबिक, सुबह 10.50 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी सीधे गदकाना स्लम जाएंगे, जहां वे आधे घंटे तक पीएमएवाई-शहरी लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद, वे ओडिशा की महिला लाभार्थियों के लिए महत्वाकांक्षी सुभद्रा योजना को समर्पित करने के लिए जनता मैदान जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मोदी 3800 करोड़ रुपये की लागत वाली कई रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य की राजधानी में करीब 81 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा उपायों सहित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोई चूक न होने देने का निर्देश दिया और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को कहा. प्रधानमंत्री द्वारा जनता मैदान में सुभद्रा योजना के शुभारंभ समारोह में भारी भीड़ के मद्देनजर मंगलवार को भुवनेश्वर में सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे.