दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात! ओडिशा में लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना - PM Modis Odisha Visit - PM MODIS ODISHA VISIT

PM Modis Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम सुभद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वहीं, पीएम के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

pm modi odisha visit
पीएम मोदी (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 8:09 PM IST

भुवनेश्वर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 सितंबर को अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे. पीएम भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

खबर के मुताबिक, सुबह 10.50 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी सीधे गदकाना स्लम जाएंगे, जहां वे आधे घंटे तक पीएमएवाई-शहरी लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद, वे ओडिशा की महिला लाभार्थियों के लिए महत्वाकांक्षी सुभद्रा योजना को समर्पित करने के लिए जनता मैदान जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मोदी 3800 करोड़ रुपये की लागत वाली कई रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य की राजधानी में करीब 81 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा उपायों सहित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोई चूक न होने देने का निर्देश दिया और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को कहा. प्रधानमंत्री द्वारा जनता मैदान में सुभद्रा योजना के शुभारंभ समारोह में भारी भीड़ के मद्देनजर मंगलवार को भुवनेश्वर में सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे.

प्रधानमंत्री दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम के बाद, वे भुवनेश्वर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहल 3 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली लौटेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर भुवनेश्वर में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इस दौरान राजधानी में सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी सुभद्रा योजना का करेंगे शुभारंभ, मंच तैयार
ओडिशा सरकार की महत्वाकांक्षी सुभद्रा योजना और अन्य परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भुवनेश्वर यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ओडिशा में पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी में जनता मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री इस प्रमुख योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं उनके दौरे से पहले एक कारकेड रिहर्सल भी किया गया.

चूंकि सभी लोग इस हाई-प्रोफाइल यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए मोदी का विस्तृत दौरा कार्यक्रम अब उपलब्ध है. सूत्रों ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह 11 बजे एक विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईबीपीआईए) पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details