नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश सोनू मटका घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मटका ने फर्श बाजार में चाचा भतीजे का डबल मर्डर किया था. घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें सोनू मटका की तलाश में जुटी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक बागपत मेरठ मार्ग पर ये मुठभेड़ हुई है.
शनिवार तड़के स्पेशल सेल की टीम को सोनू मटका के मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र इलाके में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम ने घेराबंदी की. आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से सोनू मटका घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सोनू मटका कुख्यात हासिम बाबा गैंग का शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
आपको बता दें कि दिवाली की रात फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी इलाके में दिवाली मना रहे 40 साल के एक शख्स और उसके 16 साल के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी . इस हमले में आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. आकाश शर्मा के बेटे ने बताया कि वह लोग अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे तभी एक युवक वहां स्कूटी से पहुंचा उसने पैर छूकर आकाश शर्मा से आशीर्वाद लिया. इसी दौरान उसके साथ आए दूसरे शख्स ने अचानक बंदूक निकालकर आकाश पर गोली चला दी. उनके भतीजे ऋषभ ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने ऋषभ को भी गोली मार दी.