दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली डबल मर्डर केस का आरोपी सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या - SONU MATKA DIED IN POLICE ENCOUNTER

-दिल्ली में डबल मर्डर का आरोपी था सोनू मटका -दिवाली की रात की थी चाचा-भतीजे की हत्या -पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में मौत

sonu-matka-accused-of-double-murder-case-
दिवाली पर चाचा भतीजे का किया था मर्डर, आरोपी सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Dec 14, 2024, 11:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश सोनू मटका घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मटका ने फर्श बाजार में चाचा भतीजे का डबल मर्डर किया था. घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें सोनू मटका की तलाश में जुटी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक बागपत मेरठ मार्ग पर ये मुठभेड़ हुई है.

शनिवार तड़के स्पेशल सेल की टीम को सोनू मटका के मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र इलाके में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम ने घेराबंदी की. आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से सोनू मटका घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सोनू मटका कुख्यात हासिम बाबा गैंग का शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

आरोपी सोनू मटका (SOURCE: ETV BHARAT)

आपको बता दें कि दिवाली की रात फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी इलाके में दिवाली मना रहे 40 साल के एक शख्स और उसके 16 साल के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी . इस हमले में आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. आकाश शर्मा के बेटे ने बताया कि वह लोग अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे तभी एक युवक वहां स्कूटी से पहुंचा उसने पैर छूकर आकाश शर्मा से आशीर्वाद लिया. इसी दौरान उसके साथ आए दूसरे शख्स ने अचानक बंदूक निकालकर आकाश पर गोली चला दी. उनके भतीजे ऋषभ ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने ऋषभ को भी गोली मार दी.

शुरुआती जांच में पता चला कि इस पूरे हत्याकांड को आकाश शर्मा के एक नाबालिग रिश्तेदार ने अंजाम दिया था. पैसे नहीं देने से नाराज नाबालिग रिश्तेदार ने आकाश शर्मा की हत्या करने के लिए शूटर सोनू मटका से संपर्क किया और उसे आकाश शर्मा की हत्या करवा दी. भागने के दौरान पकड़ने की कोशिश करने पर शूटर ने उनके भतीजे ऋषभ की भी जान ले ली.

सोनू मटका पर ₹50000 का इनाम था:दिल्ली के करावल नगर के गोकुलपुरी इलाके में रहने वाला अनिल उर्फ सोनू मटका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा का रहने वाला था. दिल्ली एनसीआर में अपराध की दुनिया से सोनू मटका कई सालों से जुड़ा हुआ था. आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद सोनू ने मोटर मैकेनिक का काम शुरू कर दिया. 2014 में गाजियाबाद के लोनी में सोनू पर लूट और हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में अपने कदम जमाने शुरू कर दिए इस बीच सोनू जेल भी गया. जून 2021 में जेल से छूटने के बाद सोनू ने फिर अपराध की दुनिया में कदम रखा.

ये भी पढ़ें-शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें-पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

Last Updated : Dec 14, 2024, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details