हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में नीतू डाबोडिया गैंग के शार्प शूटर की हत्या, बदमाशों ने 20 से 25 राउंड की फायरिंग

Neetu Dabodia gang sharp shooter murdered in Sonipat: हरियाणा में बदमाशों में में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. सोनीपत में 20 से 25 राउंड फायर कर बदमाशों ने एक शराब कारोबारी की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जिसकी हत्या की है, वह नीतू डाबोडिया गैंग का शार्प शूटर था.

Neetu Dabodia gang sharp shooter murdered in Sonipat
हरियाणा में नीतू डाबोडिया गैंग के शार्प शूटर की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 2:05 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन हत्या समेत कई आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अब हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. शराब कारोबारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

सोनीपत में शराब कारोबारी की हत्या से सनसनी: हरियाणा का सोनीपत जिला अपराधियों का एपिक सेंटर बनता जा रहा है. सोनीपत के मुरथल स्थित गुलशन ढाबा गोलियों की गूंज से दहल उठा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की हत्या हुई है वह नीतू डाबोडिया गैंग का शार्प शूटर था. बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसकी कर दी. बदमाशों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की है. मृतक शार्प शूटर सुंदर मलिक सोनीपत के गांव सरगथल का रहने वाला था.
मृतक सुंदर मलिक शराब का कारोबार करता था. फिलहाल, वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें भी पहुंची मौके पर पहुंच गई है. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

नीतू डाबोडिया गैंग के शार्प शूटर की हत्या: मुरथल थाना क्षेत्र प्रभारी ने कहा है "पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का सुराग लग सके."

सोनीपत पुलिस की 7 टीमें इस मामले में जांच: सोनीपत डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया "सोनीपत के गांव सरगथल के रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. इस मामले की सूचना हमे फोन पर मिली थी मौके पर 20 से जायदा राउंड फायरिंग हुई है, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुंदर यहां पर क्या काम करने आया था. अभी इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, सीसीटीवी में होंडा सिटी कार में 2 से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. अभी परिवार से बात की जा रही है और सुंदर का क्या क्राइम रिकॉर्ड रहा है इसको भी खंगाला जाएगा. सोनीपत पुलिस की 7 टीमें इस मामले में जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को धर दबोच लिया जाएगा. यह कहना अभी उचित नहीं होगा कि गैंगवार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है, मीडिया से हर पहलू पर बात की जाएगी."

सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है, दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "आज सुबह-सुबह एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें गरजीं, गोलियां तड़तड़ाई, सोनीपत में एक और सनसनीखेज हत्या की खबर ने लोगों को दहला दिया. लगता है अपराधियों के खौफ के आगे सरकार और सरकारी मशीनरी की बोलती बंद है, जो हरियाणा 2014 के पहले तक सुख, शांति, अमन-चैन भाईचारे में नंबर 1 पर था आज वो अपराध में नंबर 1 पर पहुच गया है. इस जंगलराज के लिए खट्टर सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.चुनाव के बाद हरियाणा में जंगलराज लाने वाली ये सरकार भी जाएगी और प्रदेश से अपराधियों का भी सफाया होगा."

ये भी पढ़ें:मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

ये भी पढ़ें:मोहाली में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, हरियाणा के 3 युवकों को लगी गोली, डेराबस्सी फायरिंग में शामिल थे

Last Updated : Mar 10, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details