नई दिल्ली:शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर लोग तरह - तरह के पोस्ट आ रहे हैं. कोई समर्थन कर रहा है और शुभकामनाएं दी रहा है तो कोई विरोध कर रहा है. वहीं इस बीच बीजेपी को भी रोटियां सेंकने का मौका मिल गया है. तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं पर अवैध ओझा ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि जो बधाई दे रहे वो राजा हो जाएं. जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जाएं.
रवीश कुमार पैरोडी नाम से एक हैंडल की ओर से पोस्ट किया गया कि अवध ओझा ने राजनीति ज्वाइन की है तो इतना हल्ला काहे मचा रहे हो ? गुंडे मवाली कोई पार्टी ज्वाइन करते हैं तो स्वागत में पोस्ट किया जाता है एक शिक्षक राजनीति ज्वाइन कर रहा तो इतना हो हल्ला! अरे ये तो अच्छी बात है, पढ़े लिखे लोग राजनीति में आएं इससे बेहतर क्या है! हर दल में अवध ओझा जैसे पढ़े लिखे लोग आने चाहिए. देश तभी बदलेगा. राजनीति में ऐसे पढ़े लिखे लोगों का दोनो बाहों को फैला कर स्वागत कीजिए.
वहीं, एक यूजर ने पोस्ट डालकर लिखा कि मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा अब राजनीति पारी शुरू करने जा रहे हैं. आज वे आम आदमी पार्टी जॉइन करेंगे यानी अब 'आम आदमी' को देंगे 'राजा' बनने की टिप्स. विजेंद्र चौहान ने एक्स पर लिखा है कि "राकेश सिन्हा से लेकर मनोज झा तक तमाम यूनिवर्सिटी शिक्षक तो राजनीति में हैं ही कोचिंग शिक्षक भी सही. तो इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है. अलबत्ता ऐसा कुछ बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली बात भी नहीं है."
क्या अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई भाजपा-सोशल मीडिया यूजर
एक यूजरने एक्स पर लिखा है कि "भारतीय जनता पार्टी इतनी गरीब हो गई क्या जो अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई. क्योंकि उन्होंने (अवध ओझा) कहा था कि निर्दलीय लडूंगा लेकिन अगर कोई 100 करोड़ देगा तो कोई पार्टी ज्वाइन कर सकता हूं. दिल्ली की जनता कैसे झेलेगी महाशय को?" इसके साथ ही अवध ओझा का ये बातें कहते हुए वीडियो भी साझा किया है.
एक हैंडल से पोस्ट लिखा गया है कि "ये वही अवध ओझा है ना ? 'ओझा नहीं बोझा है' वाला ?? जो अवध कोचिंग सेंटर चलाता है और जब बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्य हो गयी थी, तब कंबल ओढ़ कर सो रहा था."