चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. वीरवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी और हीटवेव से लोगों समेत जानवरों तक का हाल बेहाल है. कई चीजें ऐसी भी हैं गर्मी में जिनकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर गर्मी में आपका मोबाइल फोन गर्म हो जाता है. अगर फोन ओवरहीट हो जाता है, तो वो काम करना बंद कर देता है.
मोबाइल को ओवरहीट से बचाएं: इस खबर में जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन को गर्मी और हीट से बचा सकते हैं. एक छोटी सी गलती से आपका स्मार्ट फोन ब्लास्ट हो सकता है. अगर फोन को धूप में ज्यादा देर तक छोड़ देते हैं, तो वो खराब हो सकता है. नहीं तो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में गिरावट हो सकती है. गर्मी में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने मोबाइल यानी स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं.
डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं:मोबाइल फोन को धूप में ज्यादा इस्तेमाल ना करें, ना ही स्मार्टफोन को धूप में रखें. कोशिश करें कि फोन की ब्राइटनेस कम हो या फिर फोन का इस्तेमाल किसी छाया वाली जगह पर करें. मोबाइल फोन पर सीधी धूप पड़ने से वो जल्दी गर्म होता है. जिसके चलते फोन ब्लास्ट भी हो सकता है.
चार्जिंग करते वक्त रहें अलर्ट: आजकल मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है. इससे फोन जल्द चार्ज होने के साथ गर्म भी होता है. ऐसे में चार्जिंग के वक्त मोबाइल के कवर को हटा दें, जिससे डिवाइस का तापमान थोड़ा कम हो सकता है. चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें.