कानपुर :भारतीय सैनिकों के लिए कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री से शानदार खबर सामने आई है. कुछ माह पहले एसएएफ (Small Arms Factory of Kanpur) में सीक्यूबी कार्बाइन तैयार किया गया था. कुल चार चरणों में इस कार्बाइन के परीक्षण की योजना तैयार की गई थी. अब तक के 3 चरणों में इसका परीक्षण सफल रहा है. अब केवल टेस्टिंग का एक पड़ाव बाकी है. ओवरआल परफार्मेंस के मद्देनजर अगले साल से यह भारतीय सेना की ताकत बढ़ा सकती है. सैनिक इस स्वदेखी कार्बाइन से दुश्मनों को ढेर करेंगे.
200 मीटर रेंज, 3 किलोग्राम है वजन :एसएएफ के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अभी तक 5.56 गुणा 45 मिमी कैलिबर में मशीनगन समेत अन्य हथियार मौजूद थे. अब पहली बार सीक्यूबी (CQB) कार्बाइन बनाई गई है. सेना को इस तरह के कुल 4 लाख से अधिक कार्बाइन चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है यह आर्डर हमें ही मिलेगा. अभी करीब 20 कार्बाइन तैयार हुईं हैं. तीन चरणों के ट्रायल में यह सफल रहीं हैं. केवल एक चरण की टेस्टिंग बाकी है. इसके बाद बहुत जल्द हम यह कार्बाइन सैनिकों को सौंप देंगे. सेना के अलावा कई राज्यों की पुलिस भी हमसे कार्बाइन मांग रही है. उनके लिए भी नियमानुसार इसे मुहैया कराया जाएगा.